IMG 20220823 WA0011

Bihar: “अंग्रेज” बने पटना के ADM साहब पर की तस्वीरों पर प्रशासन सख्त, DM ने 2 दिन में मांगी जाँच रिपोर्ट

PATNA: बिहार में एडीएम ने तिरंगे पर बरसाया डंडा। नियुक्ति को लेकर शिक्षक अभियार्थियों के हंगामे के बीच एक वीडियो वायरल हुई जिसमे एडीएम बेरहमी से अभियार्थी को लाठी से पीट रहे थे। अभियार्थी के हाथ में तिरंगा था जिसे उसने गिरने नहीं दिया लेकिन एडीएम ने तिरंगे का सम्मान भी नहीं किया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव के पास पहुंचा जिन्होंने मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाकर जांच शुरू करवा दी है। पटना के डीएम भी मामले में एक्शन में आ गए हैं।

दरअसल सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज का आदेश देते हुए एडीएम खुद डंडा लेकर अभ्यर्थियों पर बरस पड़े।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे पर प्रशासन ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की। एक अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा था, एडीएम ने तिरंगे की भी लाज नहीं रखी। तिरंगे पर डंडे चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। जब इन सबकी सूचना उप मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने तुरंत जिलाधकारी डा. चंद्रशेखर सिंह से फोन पर बात कर जानकारी ली और जांच टीम गठित कर लाठी चलाने वाले अफसर पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से पैदल मार्च कर डाकबंगला चौराहे पहुंचे अभ्यर्थी सातवें चरण का शिक्षक नियोजन शुरू करने की मांग कर रहे थे, ताकि उन्हें नौकरी का अवसर मिल सके। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर अभ्यर्थियों के जुलूस को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बावजूद अभ्यर्थी राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन देने पर अड़े थे। अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। जब इससे भी बात नहीं बनी तब पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई। भगदड़ में कई अभ्यर्थी ज़ख्म हुए जिनका इलाज करवाया जा रहा है।

लाठीचार्ज के दौरान हाथ में तिरंगा लिए एक अभ्यर्थी के सड़क पर गिरने के बावजूद एडीएम (विधि-व्यवस्था) द्वारा लाठी बरसाने के मामले में जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जांच का आदेश दिया है। जांच की जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त एवं नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट दो दिनों के अंदर सबमिट की जानी है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा, यह कार्रवाई अनावश्यक व आपत्तिजनक है। जांच रिपोर्ट आने के बाद एडीएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *