20240110 181617

Bihar Triple Murder: बहन, जीजा, भांजी… तीनों को गोलियों से भूना, हैरान कर देगी बिहार में ट्रिपल मर्डर की Inside स्टोरी

BIHAR: प्रेम प्रसंग में शादी और हत्या की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं. भागलपुर से सटे नवगछिया से भी मंगलवार (09 जनवरी) को सनसनीखेज मामला सामने आया. एक साथ मासूम समेत तीन लोगों की जिंदगियां खत्म हो गईं. हत्या की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. 2021 में शादी हुई और अब एक साथ पूरा परिवार खत्म हो गया. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा नवटोलिया गांव का है.

हत्या की मुख्य वजह प्रेम विवाह

मृतकों में नवटोलिया गांव निवासी चंदन कुमार, उसकी पत्नी चांदनी कुमारी और उसकी बच्ची रोशनी कुमारी (डेढ़ से दो साल) शामिल हैं. हत्या की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता ने बेटी-दामाद पर लोहे की रॉड से हमला किया और बेटे ने बहन, उसके पति और अपनी भांजी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बहन और भांजी को एक-एक गोली मारी जबकि जीजा को तीन गोली मारी. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

मृतक चंदन के बड़े भाई ने बताई पूरी बात

इस घटना को लेकर बड़े भाई केदारनाथ ने बताया कि चंदन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. 2021 में उसने गांव के ही रहने वाली चांदनी नाम की लड़की से शादी कर ली थी. एक बेटी थी. एक महीने पहले मेरी मां बीमार पड़ गई. इस बात की जानकारी मिलने पर चंदन अपने परिवार के साथ अक्सर घर आने लगा था. मिलकर चला जाता था. आज फिर वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर आया था. माता-पिता से मिलकर वह जैसे ही जाने लगा तो चांदनी के पिता पप्पू सिंह ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान चांदनी बीच बचाव करने लगी तो बेटी पर भी हमला कर दिया. पप्पू सिंह का बेटा हथियार लेकर आया और उसने तीनों को गोली मार दी.

कभी नहीं हुआ था विवाद… अचानक हुआ सबकुछ

केदारनाथ ने बताया कि शादी के बाद कभी कोई विवाद नहीं हुआ था. मैं दूसरे जगह घर बनाकर रहता हूं. अचानक यह सब हो गया. चंदन खेतीबारी करता था. बीच में कुछ महीने के लिए बाहर गया था लेकिन करीब एक महीना पहले आ गया था. घटना के बाद आरोपित फरार हैं.

इस मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि प्रेम प्रसंग में शादी हुई थी. लड़की के पिता नाराज चल रहे थे. पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ पुरान वाले घर से नए घर जा रहे थे. लड़की के पिता मजदूरी करते हैं तो रास्ते में देखने के बाद उन्होंने रॉड से बेटी और दामाद पर हमला कर दिया. पिता ने बेटे को भी बुला लिया. बेटे ने फायरिंग की और तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी. एफएसएल की टीम बुलाई गई है. जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *