ीापपू

Lok Sabha Election 2024: बिहार के इन 6 मतदान केंद्रों पर गिरे सिर्फ 5 वोट, यहां जानें वजह

LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) के तीसरे चरण में लोगों ने जमकर वोटिंग की है. मतदान अभी जारी है. बिहार की बात करें तो अभी तक कुल 46.66 प्रतिशत वोटिंग की गई है. जहां झंझारपुर में 42.94, सुपौल में 48.36, अररिया में 48.98, मधेपुरा में 46.59 और खगड़िया में 46.65 प्रतिशत वोट पड़े है. लेकिन इस बीच बिहार का एक ऐसा जिला भी है, जहां के 6 मतदान केंद्रों पर सिर्फ 5 वोट गिरे है.

जी हां, बिहार के खगड़िया जिले के मतदान केंद्र संख्या- 9, 10, 11, 12, 13 और 14 वोटरों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. मतदाताओं ने सड़क नहीं बनने से आक्रोशित होकर मत का बहिष्कार किया है. इन बूथों पर 1 बजे तक अधिकतम 4 से पांच वोट डाले गए है. वहीं, वोटरों के इस बहिष्कार के बाद से मतदानकर्मी भी अपने बूर्थों पर इंतजार करते दिखे.

बताया जा रहा कि सड़क का टेंडर हो जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि बोहरवा से लेकर बेलडाबर तक की सड़क उन लोगों की लाइफ लाईन है. समस्या का समाधान नहीं किए जाने के कारण लोगों में आक्रोश है. हालांकि वोट बहिष्कार की जानकारी जिला प्रशासन को मिलने पर जिला प्रशासन गाँव, टोला, मुहल्ला पहुंच रहे हैं और मतदाताओं को मनाने में लग गए हैं.

बता दें कि बिहार समेत देशभर में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. वोटर्स सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच युवा वर्ग से लेकर वृद्ध तक हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी शामिल हो चुके है. उन्होंने सुबह 8 बजे ही अपने परिवार संग सुपौल में मतदान किया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *