20221211 104132

नये साल पर बिहार में आएगी नौकरी की बहार, पुलिस महकमे में 75 हजार पदों पर होगी बहाली

PATNA: बिहार के युवाओं के लिए एक अच्छी और बड़ी खबर है. दरअसल नए साल यानी 2023 में बिहार पुलिस में 75000 पदों पर सरकार ने बहाली का फैसला किया है. सिपाही से लेकर दारोगा पद के लिये बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने हरी झण्डी भी दे दी है. इस संबंध में डीजीपी की अध्यक्षता में बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई बैठक में 75 हजार पदों को सृजित करने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गयी.

इतनी बड़ी संख्या में पुलिस की बहाली के बाद ट्रेनिंग सेंटर, रहने की व्यवस्था, अन्य आधारभूत संरचना- संसाधन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रत्येक जिले में भू-सम्पदा कोषांग का गठन करने का फैसला लिया गया है.

डीजीपी एसके सिंघल ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक आधारभूत निर्माण कार्य, भविष्य में पुलिस बलों की संख्या में वृद्धि होने पर उनके आवासन के लिए भवन, भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता तथा पूर्व से पुलिस विभाग के पास उपलब्ध भू-सम्पदा के संरक्षण को लेकर सुझाव दिये गये. महिला कर्मियों की सुविधा के लिए शौचालयों की स्थिति बेहतर बनाने पर जोड़ दिया गया.

एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने जिले में एसपी को भू-संपदा कोषांग गठन करने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय का आधुनिकीकरण प्रभाग इसकी नियमित निगरानी करेगा. पिछले 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को नियुक्त पत्र देने के साथ ही अपने संबोधन के दौरान पुलिस में आने वाले दिनों में करीब एक लाख पदों पर बहाली की नींव रख दी थी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *