20221211 135959

Bihar: बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा की तिथि संशोधित, जानें नई डेट

PATNA: बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को बिहार लोक सेवा आयोग ने स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा 18 दिसंबर को होने वाली थी जिसकी तिथि अब बदल दी गई है. बीपीएससी ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की लिखित प्रतियोगी परीक्षा जो कि 18 को होने वाली थी उसे रोककर तिथि चार दिन आगे बढ़ा दी है. 18 तारीख की बिहार में निकाय चुनाव की तिथि घोषित हुई है जिसके कारण परीक्षा अब 22 दिसंबर को ली जाएगी.

आयोग ने इसकी सूचना आधिकारिक पोर्टल पर रिलीज की है. उम्मीदवार जिन्होंने इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वे स्थगित होने से संबंधित नोटिस आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बीपीएससी ने जो अधिसूचना जारी की है उसमें लिखा है कि आयोग ने राज्य में नगरपालिका आम निवार्चन चुनाव 2022 की तिथि घोषित होने के बाद 18 दिसंबर 2022 को निर्धारित लिखित परीक्षा तिथि को स्थगित करने का निर्णय लिया है. अब आयोग की ओर से यह परीक्षा 22 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा को पूरे चार दिनों के लिए आगे बढ़ाया गया है. उसी के हिसाब से अब सारे शेड्यूल निकलेंगे.

बिहार में 18 और 28 दिसंबर को निकाय चुनाव की नई डेट की घोषणा हुई थी. ये एग्जाम उससे पहले से तय किया गया था. तिथि मैच करने के कारण परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है. प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएससी हेड टीचर की 40,506 पदों पर नियुक्तियों के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 16206 पद, ई ईडब्ल्यूएस के लिए 4048 पद, एससी, 6477 पद, एसटी के 418 पद, ईबीसी के 7290 पद, ओबीसी के 4861 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 1210 पदों को आरक्षित किया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *