20230522 135421

भागलपुर में वाहन चोरों की अब खैर नही, सिटी एसपी ने कहा..बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए रोड मैप तैयार कर विभिन्न जगहों को किया जा रहा चिन्हित

रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में बाइक चोरी की घटना लगातार सामने आती रहती है।आमतौर पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से अमूमन बाइक चोरी होती है। ज्यादातर लोगों को शिकायतें रहती है की बाइक चोरी होने के पश्चात स्थानीय थाने में केस दर्ज करने के बावजूद पीड़ित व्यक्ति को बाइक बरमादगी कराने के लिए थाने चक्कर लगाते लगाते चप्पल तक घिस जाते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बाइक चोरी में कमियां हुई है। बीते वर्ष 2022 के दिसंबर महीने तक 450 से ज़्यादा गाडियां चोरी हुई। वहीं इस वर्ष मार्च महीने तक 100 से अधिक गाडियां चोरी हो चुकीं है। गौरतलब हो की कुछ थाने ऐसे भी हैं जो इस सूची में अव्वल हैं। मोटर साइकिल चोरी के अधिकांश मामले कोतवाली, जोगसर, इशाकचक, तिलकामांझी ततारपुर और विश्वविद्यालय थाने में दर्ज है .

बाइक चोरी की घटना अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाके में हो रही है. ज्यादातर मामले कोर्ट परिसर के बाहर सुजागंज बाजार सब्जी मार्केट, हटिया रोड, लालू चौक, भट्टा रोड की तरफ चोरी की घटना अक्सर होती रहती है। कई दफा तो सब्जी मंडी में बाइक लगाकर सब्जी खरीद रहे उन लोगों के आंख के नीचे से चोर बड़ी सफाई से बाइक उड़ा ले जाते हैं। वही जिले के सैंडिस कंपाउंड में पार्किंग की व्यवस्था और गार्ड की मौजूदगी में भी बाइक चोरी हुई है। कई मामलों में मोटरसाइकिल मालिक अपने वाहन का बीमा कराएं होते हैं जिस कारण चोरी की फाइनल रिपोर्ट जाते हैं बाइक मालिक को बीमा की राशि मिल जाती है जबकि बिना बीमा कराने वाले गाड़ी मालिकों को अपनी वाइफ की रिकवरी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।

मामले को लेकर सीटी एसपी ने अमित रंजन ने कहा की, क्राइम मीटिंग में ही बाइक चोरी के मामले में अनुसंधान को लेकर चर्चा हुई. जिसमें उन्होंने कहा कि बाइक चोरी के सक्रिय गिरोह का पता लगाकर चोरी में संलिप्त सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। साथ ही कहा कि उनके आते ही 17 चोरी की हुई बाईक की रिकवरी की गई. शातिर चोरो के ठिकानों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट बनाया जाएगा और रिकवरी के लिए छापेमारी की जाएगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *