रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा दियारा पंचायत के बालू घाट समीप, कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक ठाकुर जी कचहरी टोला निवासी उमेश मंडल के पुत्र अंकित कुमार (16) है. परिजनों ने बताया कि- रविवार की दोपहर करीब 12:30 बजे अंकित अपने गांव से नदी तैर कर उस पार खेत जा रहा था. जिस दौरान नदी में दम फुलने पर डूबने से मौत हो गई.
अंकित के मौत के बाद स्थानीय नाविक और गोताखोरों ने काफी देर तक नदी में शव की खोजबीन की. लेकिन, शव बरामद नहीं हो पाया. अंकित उमेश मंडल का एकलौता पुत्र था. उसके मौत से घर का चिराग हीं बूझ गई. अंकित के मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर कदवा ओपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, नदी थाना की पुलिस व नवगछिया अंचल से आरओ मौके पर पहुंच शव की तलाश करने का प्रयास कर रहे थे.
पेट्रोल नहीं दिया तो, करीब एक घंटा तक नदी में नहीं घुसे एसडीआरएफ टीम : घटना की सूचना मिलने पर अंकित की शव खोजबीन करने घाट पर पहुंचे एसडीआरएफ टीम की बड़ी लापरवाही देखने को मिला. जहां एसडीआरएफ टीम मृतक के परिजनों से पेट्रोल की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि- एसडीआरएफ टीम को पेट्रोल नहीं देने पर वह करीब एक घंटा तक नदी किनारे बैठा रहा. उनका कहना था कि हम लोगों को विभाग से पेट्रोल नहीं मिलता है. इसका आवंटन सीओ करते हैं. करीब 5:30 बजे पेट्रोल मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव की खोजबीन करने नदी में घुसे. कुछ देर के बाद अंधेरा हो जाने पर शव की बरामदगी नहीं हो पाई. सोमवार को पुनः शव की खोजबीन की जायेगी.