रिपोर्ट – संजय कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में पिछले दो दिनों से स्कूल प्राइवेट वाहन संघ के मालिकों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है। उनका आरोप है कि जिला परिवहन विभाग के तरफ से बेवजह उनके वाहनों को पकड़ा जा रहा है। जिसको लेकर बीते दिन सभी गाड़ी मालिक डीटीओ ऑफिस के बाहर भी अक्रोषित नजर आए थे। अब ऐसे में सभी वहां वाहन मालिको ने रविवार को स्थानीय विधायक अजीत शर्मा से मुलाकात किया। उन सभी ने विधायक अजीत शर्मा से मदद की गुहार लगाई है।
उनका कहना है कि उन्हें कुछ दिन को मोहलत दी जाय ताकि वे लोग अपने वाहनों के कागजात को पूरी तरह कैंपलीट करवा सके।उन सभी ने विधायक को आवेदन देते हुए मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि परमिट के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से लेटर हेड पर लिखकर नही दिया जा रहा है। जिसके कारण हमारा परमिट नही बन पा रहा है। उन्होंने कहा कि हम में से जिनके वाहनों के कागजात पूरे नही है,उन्हे थोड़े दिन की मोहलत दी जाय। हमलोग खुद जल्द ही अपने कागजात पूरे करवा लेंगे।
वही स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने उन सब की बात को सुना। फिर बोला कि मैं इस मामले को समझता हू,इस मामले पर मैं कुछ अधिकारियों से भी बातचीत करता हूं मेरे से जितना बन पड़ेगा मैं आप सब की मदद करूंगा।