रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के टीएमबीयू में लंबे समय तक स्थाई कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई थी। लेकिन राजभवन के द्वारा बीते सोमवार को डॉक्टर जवाहरलाल को टीएमबीयू का स्थाई कुलपति नियुक्त कर दिया गया है। मंगलवार को नए कुलपति ने अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी में सारे काम छात्रों के हित में किए जायेंगे। उन्होंने एकेडमिक व्यवस्था में सुधार और सेशन को भी सही समय पर कंप्लीट करवाने की बात कही हैं।
कुलपति जवाहर लाल ने बताया कि सबसे पहले मैं यूनिवर्सिटी के हर काम का विकली रिव्यू करूंगा। फिर मंथली रिव्यू करूंगा ताकि चुके सही ढंग से चल सके। साथ ही फाइलों की भी ध्यान रखी जाएगी, कि कोई फाइल कहीं गई तो फिर लौटी क्यों नही। इन सारी चीजों का ख्याल मैं रखूंगा। साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों की किसी तरह की परेशानी न हो इन बातो का भी ख्याल रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी क्वालिटी एजुकेशन पर बात हो रही हैं। उसको ठीक करने करने के लिए अच्छे शिक्षको का होना बहुत जरूरी है। जो की इस यूनिवर्सिटी में है। यहां के शिक्षक क्वालिटी वाले है। इसके लिए छात्रों को यहां रोज आकर पढ़ने की जरूरत है। मैने सुना है की यहां छात्र रोजाना पढ़ने नही आते है। लेकिन सभी छात्रों को अब रोजाना पढ़ने आना होगा। उन्होंने बताया कि हम चाहते है कि हमारे बच्चो को क्वालिटी एजुकेशन मिले।