BHAGALPUR: टीएमबीयू में स्नातक पार्ट वन सब्सिडियरी की परीक्षा पांच जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा कार्यक्रम कंट्रोलर डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को जारी किया। अभी ऑनर्स की परीक्षाएं चल रही हैं। सब्सिडियरी की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। पांच जनवरी को पहली पाली में साइंस, कॉमर्स, बॉयोटेक और दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए नन हिंदी और मातृभाषा ( एमबी) की परीक्षा होगी।
छह जनवरी को पहली पाली में आर्ट्स और दूसरी पाली में साइंस, कॉमर्स व वायोटेक के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा होगी। सात जनवरी को पहली पाली में समाजशास्त्र और दूसरी पाली में आट्स, साइंस, कॉमर्स के लिए सांख्यिकी व गांधी विचार की परीक्षा होगी। नौ जनवरी को पहली में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स के लिए होमसाइंस, फाइनांशियल एकाउंट्स
और दूसरी पाली में केमिस्ट्री व फिलॉसफी की परीक्षा होगी। 10 जनवरी को पहली पाली में अर्थशास्त्र और दूसरी पाली में ग्रामीण अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी।
अंतिम पेपर 17 को, गणित, अंग्रेजी, पर्शियन की होगी परीक्षा: 11 जनवरी को पहली पाली में बॉटनी व बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन और दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा होगी। 12 जनवरी को पहली पाली में कॉमर्स, आर्ट्स और बीबीए के लिए संगीत, फाइनांशियल एकाउंट तथा दूसरी पाली में फिजिक्स व प्राचीन भारतीय इतिहास की परीक्षा होगी। 13 जनवरी को पहली पाली में जूलॉजी, भूगोल और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी। 16 जनवरी को पहली पाली में आर्ट्स व बीबीए के लिए बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन, आईआरपीएम, दूसरी पाली में मनोविज्ञान परीक्षा होगी। 17 जनवरी को पहली पाली में गणित, प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स और दूसरी पाली में आर्ट्स के लिए अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, पर्शियन, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला, पाली की परीक्षा होगी।