रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया वार्ड नंबर 22 रूंगटा सत्संग भवन रोड की महिला कार्यकर्ता द्वारा नव निर्वाचित सभापति प्रीति कुमारी और प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव के विजयी होने के उपरांत अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. अभिनंदन समारोह के दौरान सभापति प्रीति कुमारी ने विक्ट्री केक काट कर जश्न मनाया.
समारोह को संबोधित कर किया अपने विकास कार्यों की समीक्षा:
सभा को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव ने अपने विकास कार्यों की समीक्षा की और उन्होंने वार्ड नंबर 22 को अपना मातृभूमि बताया. उन्होंने कहा कि – मैं नवगछिया की जनता के लिए हर हमेशा उपस्तिथ रहूँगा. उन्होंने चुनाव में विजयी बनाने के लिए वार्ड 22 सहित नवगछिया की जनता का आभार जताया है. जिसके बाद उन्होंने सभी बड़े बुजुर्गो का पैर छूकर आशीर्वाद लिया है.
अभिनंदन समारोह के दौरान मालती देवी, सिम्पी सिंह, रिता देवी, शांति देवी, छाया भारती, वेद् प्रकाश मौन्दिआ, आकाश मेहरा, आनंद कृष्ण, रुपेश कुमार, सुजीत सिंह, सर्वजीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद थे.