रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में आपराधिक वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. अपराधी आपराधिक घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जा हैं. ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का हैं. जहाँ हथियारबंद अपराधियों ने इंटर कक्षा में पढाई कर रहें छात्र की बेरहमी से पीट-पीटकर घायल करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं. वहीं पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं
सिर मे गोली मारकर की हत्या: पूरा मामला भागलपुर जिला अंतर्गत मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक स्तिथ स्टेट बैंक के समीप का हैं. जहाँ हथियार के लेंस तीन अपराधियों ने इंटर के छात्र मदन कुमार मोदी के 20 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल करने के बाद सिर में गोली मारकर घटनास्थल से फरार हो गया. जिसके बाद प्रियांशु कुमार बदहवास होकर जमीन पर गिर गया. वही आस-पास के लोगों द्वारा छात्र के के परिजनों को सुचना दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुँचें और घायल छात्र को इलाज हेतु जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया. जहाँ पटना जाने के दौरान रस्ते में इंटर का छात्र प्रियांशु कुमार ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और विफर-विफर रोने लगे.वही घटना की सुचना मिलने के बाद काफी देर से सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी दल बल के साथ जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुँचें और मृतक प्रियांशु के परिजनों से जानकारी ली. वहीं पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुई.
नानी के घर रहकर करता था पढाई: प्रियांशु अपनी नानी के घर रह कर पढ़ाई करता है। वह सिकंदरपुर पानी टंकी के पास एक निजी कोचिंग सेंटर से पढ़ कर तुरंत आया ही था और अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। प्रियांशु की नानी ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रियांशु की मोहल्ले के ही कुछ लड़कों के साथ सरस्वती पूजा में किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। लेकिन मामला इतना बड़ा नहीं था कि उसे गोली मार दे। लेकिन हो सकता है कि उसी का बदला मेरे प्रियांशु से लिया होगा। हालांकि सरस्वती पूजा का विवाद उसी समय समाप्त हो गया था।
पिता दिल्ली में करते प्राइवेट जॉब: प्रियांशु मोदी के मामा चंदन मोदी ने बताया कि मैं अपने चाय दुकान पर था, तभी किसी ने मुझे सूचना दी कि आपके भांजा प्रियांशु को किसी ने मार कर घायल कर दिया है। जैसे ही मैं गया तो देखा सचमुच प्रियांशु घायल अवस्था में था और काफी लहूलुहान था। फिर हमलोग उसे आनन-फानन में टोटो पर लेकर मायागंज आए।प्रियांशु के मामा चंदन ने बताया कि यह बचपन से यही हम लोगों के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा है। कभी किसी से इसको दुश्मनी नहीं थी, यह घटना कैसे हुआ समझ के परे है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके पिताजी दिल्ली में प्राइवेट जॉब का काम करते हैं।