BHAGALPUR: भागलपुर (Bhagalpur) से पुलिसकर्मियों की पीटाई का मामला सामने आया है. यहां के गोपालपुर (Gopalpur) थाने के डेमहा गांव में पुलिस गुरुवार की राक एक आरोपी प्रदीप मंडल को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इसी दौरान गांव वालों ने पुलिसवालों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. वहीं, घटना के बाद मौके पर गोपालपुर थाना की पुलिस के अलावे इस्माइलपुर पुलिस, नवगछिया, परबत्ता थाना एवं वज्र टीम की पुलिस ने हालत को संभालने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी.
ग्रामिणों ने किया हंगामा
दरअसल, पुलिस को इस गांव में मार-पीट और झगडे़ की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम इसी झगडे़ को शांत कराने पहुंची थी. इसी दौरान मामले को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस यहां के स्थानीय मुखिया प्रदीप मंडल को गिरफ्तार करना चाहती थी, जिसके बाद आरोपी प्रदीप के परिजनों और उसकी घर की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे के चलते गोपालपुर थाना के पुलिस कर्मियों को भागना पड़ा.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस हंगामे के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स डेमहा गांव पहुंची. तब जाकर कहीं मामला शांत कराया जा सका. इसके बाद पुलिस ने प्रदीप मंडल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह उनकी पिटाई कर दी. आरोपी प्रदीप की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, जिसके बाद गांव वाले पुलिसवालों के साथ भिड़ गए थे. पुलिस बिना किसी सर्च वारंट के छापेमारी करने पहुंची थी. घर में बिना किसी पुरुष के ही पुलिस अंदर घुस गई और तलाशी लेने का अधिकार की बात करने लगा. वहीं इस घटना में कई पुलिस वालों को चोटें आई हैं. घायल पुलिसवालों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.