रिपोर्ट/-नंदन झा/-नाथनगर: नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के ललमटिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत पासीटोला स्थित सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर का पुननिर्माण में मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कन्याएं बैंड बाजा व वाहनों का कारवां शामिल रहीं।यह शोभा यात्रा सबसे पहले पासीटोला स्थित मां सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर से निकलकर सुभाष चौक,ललमटिया ओपी,पीपरपांती,होते हुए ललमटिया चौक स्थित भगवान नरसिंह भगवान ठाकुरबाड़ी से जल भरकर बाबा मनसकामना नाथ मंदिर होते हुए भगवान के जयकारे के साथ वापस दुर्गा स्थान परिसर पहुंची।
इस दौरान जिला नवयुवक पासी संघ के सदस्य शांतिपूर्ण शोभायात्रा सम्पन्न करने के लिए तत्पर रहे। जगह-जगह शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का स्वागत व अभिनंदन भी किया गया।इस मौके पर यजमान पन्ना लाल चौधरी,युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव,रवि चौधरी,विक्रम चौधरी,गुलशन कुमार, समेत काफी संख्या में मंदिर समिति के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे।