20220713 185954

भागलपुर: शाहनवाज हुसैन को मिली बड़ी राहत ; आदर्श आचार संहिता उल्लंघन केस में MP-MLA कोर्ट ने घोषित किया निर्दोष » Recent Bihar

रिपोर्ट/-संजय कुमार/-भागलपुर: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन केस में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बुधवार को भागलपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेस हुए. जहाँ साक्ष के अभाव में कोर्ट ने निर्दोष घोषित करते हुए बरी कर दिया. बता दें की 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान भागलपुर से लोकसभा प्रत्याशी रहे शाहनवाज हुसैन, सकुनी चौधरी और सदानंद सिंह पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था। लेकिन बुधवार को कोर्ट ने तीनों को निर्दोष घोषित कर दिया . वही कचहरी परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय समेत कई वरीय नेताओं के साथ समर्थकों का भारी हुजूम पहुंचा था।

जैसे ही अदालत से बाहर मंत्री हुसैन की रिहाई की सूचना आई, समर्थकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रिहाई की खुशी समर्थकों ने मिठाइयां बांट कर की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए – उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा की हमलोग के उपर झूठा आरोप लगाया गया था। जिसका परिणाम हुआ की आज हम सब को बड़ी कर दिया गया है. जिस अधिकारी द्वारा केस दर्ज किया गया था. उस अधिकारी का अगर रिटायरमेंट भी हो गया होगा तब भी केस दर्ज करवाऊंगा।। हमे बिना काम के हैरेसमेंट किया गया है।

इस झूठे केस के चक्कर में कितना बार आना पड़ा है। जिसकी वजह से हमे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानी हुई है ।मौके पर उद्योग मंत्री के साथ वरीय अधिवक्ता नभय कुमार चौधरी, बीरेश कुमार मिश्र, भोला कुमार मण्डल, ओमप्रकाश तिवारी समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *