Bhagalpur Mini Gun Factory

Bhagalpur में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, इतने मात्रा में बन रहा था हथियार..देखकर आप भी हो जाएंगे दंग

रिपोर्ट – संजय कुमार / गुंजन कुमार, भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिले के सजौर ओपी थाना क्षेत्र के दौना गाँव में शनिवार को विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में महासमकालीन अभियान अंतर्गत सजोर ओपी एवं वज्रा टीम ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया हैं.दरअसल भागलपुर सीनियर एसपी बाबु राम को सूचना मिली की सजौर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत दौना गाँव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालित की जा रही है और भारी मात्रा में हथियारों का निर्माण किया जा रहा हैं. जिसके बाद भागलपुर एसएसपी बाबु राम और सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना देर किये. 

विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में सजोर ओपी और वज्रा टीम ने संयुक्त रूप से भागलपुर जिला अंतर्गत सजोर थाना क्षेत्र के दौना गाँव निवासी मरहूम औरंगजेब के पुत्र मो एकराम औरंगजेब के घर छापेमारी की गयी. जहाँ मो. महरूम औरंगजेब के घर चल रहें मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया किया. जहाँ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का समान बरामद किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक 1 की गिरफ़्तारी भी की गई हैं. छापेमारी दल में सजौर ओपी अध्यक्ष पु०अ०नि० महाश्वेता सिन्हा, सजौर थाना सशस्त्र बल, बज्रा बी प्रभारी सूरज सिह, विधि व्यवस्था अनुमंडल तथा सशस्त्र बल बज्रा बी की टीम शामिल थी.

छापेमारी के दौरान बरमाद समान

1 देशी पिस्टल,1 अर्धनिर्मित हैण्ड गन, 6 कीपैड वाला छोटा मोबाईल, 1 ओप्पो कंपनी का एंड्रायड सेट ,1 जिन्दा कारतूस 315 ,1  जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 7.62 एमएम, 315 बोर का दो सिफायर खोखा, अर्धनिर्मित 12 बोर का एक बैरल, आठ बैरल बनाने हेतु लोहे का पाइप, दो हैण्ड ब्लोअर (भाथी),  दो बेंच ड्रील मशीन, छः बैरल का ग्रूव्स काटने का औजार, पंद्रह छोटा व बड़ा रेती, एक फायरिंग पिन, दो ट्रिगर,  कारतूस का प्रतिरुपण किया गया लोहे का कारतूस तीन अदद, पाँच चिमटा सरसी, दो आरी ब्लेड लगा हुआ तथा आठ ब्लेड , अलग अलग डायमीटर का सत्रह ड्रिलिंग राड,आठ अदद छोटा छेनी, तीन अदद बेंच वाइस एवं एक अदद हैण्ड वाइस, दो पीस लीहाई,तीन अदद बैरल क्लिप, दो पीस वेल्डिंग वायर

image 4
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *