रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में एक शादी सुदा महिला अपने पति के साथ रोते रोते,सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात के पास गुहार लगाने पहुंची। महिला ने कहा मेरा ससुर मेरे ऊपर गोली चलाया था। मैने केश कर जेल भेज दिया था। फिर वो बेल पर छूट कर आया,अब मेरे भाई की पत्नी और उसका परिवार और मेरे ससुराल वाले मिलकर मुझे केश वापस लेने की धमकी दे रहे है। साथ में जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। मेरी भाभी मुझे बोलती है कि मैं अपने ससुर का केश वापस ले लू नही तो वो मेरे भाई और मेरे पिता पर दहेज प्रथा का केश कर देगी।
दरअसल भागलपुर के बड़ी खंजरपुर की रहने वाली महिमा भारती की शादी,16 फरवरी 2016 में मिर्जानहाट निवासी भावेश भास्कर से हुई थी। भावेश भास्कर बोकारो में एसबीआई बैंक में कार्यरत है। महिमा भारती ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उनके ससुराल वाले महिमा को टॉर्चर करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ा कि साल 2019 में महिमा के ससुर सूर्य संकर साह ने महिमा के ऊपर गोली चलाई,जिससे महिमा बाल बाल बची थी। उसके बाद महिमा और उसके पति ने मिलाकर अपने ससुर सूर्य संकर के ऊपर केश कर दिया। तो ससुर को जेल हो गई। जिसके 4 महीने बाद ससुर जेल से छूटकर आएं
फिर महिमा के भाई सागर की शादी होने के बाद,सागर की पत्नी यानी महिमा के भाभी का परिवार और महिमा के ससुराल वाले मिलकर महिमा को केश वापस लेने की धमकी देने लगे है। महिमा ने बताया कि वो दोनो परिवार मिलकर मुझे,मेरे पति,मेरे भाई और माता – पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके बाद महिमा भारती और उसके पति भावेश भास्कर दोनो मिलकर एक साथ एसपी को आवेदन देने पहुंचे थे । महिमा ने एसपी से गुहार लगाकर मदद मांगी। साथ ही महिमा ने कहा कि अगर हमारी समस्या का निदान नहीं हुआ तो मुझे और मेरे परिवार को आत्महत्या करना परेगा।