भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे हसनपुर निवासी स्वर्गीय शालिग्राम चौधरी के पुत्र सोनू चौधरी और पत्नी ने जहर खाई.जहाँ जहर खाने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई। मृतक के पति सोनू ने बताया की हमे और हमारी पत्नी को बड़े भाई अमित चौधरी के द्वारा पड़ताडित कर घर से निकाल दिया ,जो की हमलोग आठ दिनों से घर से बाहर ही रहे थे।सोनू के बड़े भाई अमित के द्वारा घर बनाने के लिए 2 लाख मांग की जा रही थी।नही दिए जाने पर रोज लड़ाई किया करता था ,जिससे नवविवाहिता तंग आकर सल्फास की गोली खा ली , हालत बिगड़ते देख आनन-फानन मे लड़के के परिजनो ने मायागंज अस्पताल लाया।
लड़की के पिता सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि हम सूरदास हैं कहां से पैसा देंगे और मेरी लड़की ससुराल वाले से तंग आ कर जहर खा ली।आपको बताते चले की सोनू की शादी एक माह आठ दिन ही हुए थे.सोनू के परिजन लड़की के परिजन से दो लाख घर बनाने के लिए मांग कर रहे थे।इनकार करने पर लड़की के साथ एक सप्ताह से परिवार के बीच लड़ाई हो रही थी । जिससे की दबाव मे आकर लड़की ने जहर खा ली ।पत्नी के साथ सोनू ने जहर खाया था ,कुछ देर बाद नवविवाहिता की जान चली गई। और फिलहाल सोनू खतरे से बाहर है।लड़की के माता- पिता ने लगाया आरोप की सोनू का बड़ा भाई और उसकी पत्नी दोनो मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट और दो लाख पैसे की मांग कर रही थी ,नही देने पर मेरी बेटी की जहर देकर मार डाला ।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर थाना के थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान व एसआई बालेश्वर प्रसाद अपने दल-बल के साथ पहुंच कर जांच मे जूट गए।साथ ही थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने मृतका की मां वीना देवी के व्यान पर पति सोनू कुमार उसका बड़े भाई और उनके भाभी और मां पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है गिरफ्तार अभियुक्त सोनू कुमार पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रही है।