IMG 20220620 WA0053

भागलपुर: ट्रेन से देशी शराब के साथ 1 युवक और 2 महिला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

BHAGALPUR: गोड्डा ट्रेन से देशी महुआ शराब खरीद कर बिक्री हेतु लाया जा रहा था, वही गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास टीओपी थाना के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में खुटाहा हॉल्ट के पास से ट्रेन से उतरने के दौरान तीन शराब तस्कर पानी के प्लास्टिक के बोतल में 31 बोतल शराब भरकर अवैध तरीके से बेचने के ख्याल से भागलपुर आ रहे थे। वहीं तीनों को अवैध देशी महुआ शराब जप्त करने के साथ पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

आए दिन शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आते हैं फिर भी शराब तस्करी करने से बाज नहीं आते। जिन तीन शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ी है उसमें 45 वर्षीय महिला दिनेश यादव की पत्नी बुद्धू देवी बनगांव खुटाहा थाना बाईपास टीओपी की रहने वाली है, दूसरी महिला पूनम देवी जिसकी उम्र 50 वर्ष है उनके पति का नाम बिल्ला मंडल है जो बुड़िया काली स्थान भोलानाथ पुल इशाकचक थाना क्षेत्र की हैं और वही तीसरे सुरेंद्र कुमार जिसकी उम्र महज 20 वर्ष है दिनेश यादव का पुत्र है वह खुटाहा थाना बाईपास टीओपी का रहने वाला है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *