IMG 20220827 WA0156

Bhagalpur: 4 दिनों के बाद खत्म हुई Income Tax की छापेमारी,राजेश वर्मा को 5 दिनों में देना होगा सभी संपति का हिसाब..40-50 करोड़ की हेराफेरी..यहाँ जानिए पूरी Details

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में गुंडा बैंक को लेकर चल रही इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी जारी है। वही सूत्रों के अनुसार यह रेड आज खत्म हो जाएगी। आज सुबह टीम ने सीए रवि जलान को पूर्व डिप्टी मेयर के आवास पर लाकर और डिप्टी मेयर के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। वही अकाउंटेंट कुंदन झा के घर पर टीम के द्वारा छापेमारी की गई लेकिन वहां से कुछ भी नहीं मिला। वही सूत्रों ने बताया है कि भागलपुर स्थित हरिओम ज्वेलर्स दुकान मैं दो सॉफ्टवेयर यूज किए जा रहे थे एक आरम और दूसरा टेली जिसमें 40 से 50 करोड़ का अंतर आ रहा है।

वही 28 लाख रुपए सीज किए गए हैं। वहीं इनके घर से 200 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की गई है। जिनका कोई कागजात इनके द्वारा नहीं दिखाया गया है। अगर कागजात नहीं दिखाए जाते हैं तो टीम उन्हें भी सीज कर लेगी। वही कंप्यूटर के सीपीयू को भी टीम अपने साथ ले जा रही है। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर को टीम के द्वारा 5 से 6 दिन के अंदर इनकी जमीन कहां कहां है बताने का निर्देश दिया है।

अगर यह सही से नहीं बता पाते हैं और इनकम टैक्स की टीम को बाद में पता चलता है तो ऐसे बेनामी संपत्तियों को इनकम टैक्स सीज कर लेगी। वहीं सूत्रों ने बताया कि कोलकाता, पूर्णिया और देवघर के प्रतिष्ठानों में भी हिसाब में काफी अंतर मिला है। वही आज यह रेड समाप्त हो जाएगी। वहीं अधिकारियों ने कयास लगाया है कि रेड की भनक पूर्व डिप्टी मेयर को पहले ही लग चुकी थी इस कारण से टीम को जितनी मिलने की उम्मीद थी वह नहीं मिल पाई। वही भागलपुर में आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी पहुंच गई है। अब देखने वाली बात है कि वह यहां किस प्रकार की कार्रवाई करती है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *