20220828 094725

बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री पहुँचे नवगछिया..शुद्ध पेयजल पेयजलापूर्ति करने की दी चेतावनी

रिपोर्ट- मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित नारायण यादव के कटिहार यात्रा के दौरान नवगछिया के मकन्दपुर स्थिति राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय आनंद निलय भवन में आगमन हुआ। जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है. वहीं राजद नेता अशोक कुमार ने अंगवस्त्र से मंत्री का स्वागत किया। जिसमें महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने मन्त्री जी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं के सवाल पर लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण अभियंता को उन्होंने चेतावनी दिया कि नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आने वाले सभी जगहों पर शुद्ध पेयजलापूर्ति यथाशीघ्र करें अन्यथा विभाग के अधिकारियों पर सख्त कानूनी कर्यवाही की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।

मीडिया के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस क्षेत्र के पानी को शुद्ध करने के लिए एक चलंत लैब की भी व्यवस्था की गई है. जो हर जगह जाकर वहां के पानी का निरीक्षण करेंगे. ज्ञात हो कि नवगछिया जिला अंतर्गत अधिकांश जगहों पर पानी में आर्सेनिक की मात्रा अत्यधिक मात्रा में पाई जाती है. जिससे लोगों को कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने मीडिया के सामने नल जल योजना के बारे में भी विभाग के पदाधिकारियों से सवाल पूछते हुए कहा कि जब पैसे की निकासी हो चुकी है फिर भी इस क्षेत्र में नल जल योजना पूरी तरह से कार्य क्यों नहीं कर रहा है।

मीडिया द्वारा नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने के लिए हम लोग तत्पर हैं। कार्यक्रम में नवगछिया के वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश यादव , राजकिशोर यादव, राष्ट्रीय जनता दल के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, अधिवक्ता नंदलाल यादव, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, युवा राजद के पूर्व प्रवक्ता शुभम यादव, मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरी शंकर यादव, माले नेता गौरी शंकर राय, महेश फौजी, नरेश यादव, रणवीर कुमार, पिंकू यादव, विकास कुमार यादव कुमार पूर्व मुखिया संतोष कुमार सुमन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, मुनव्वर आलम, इमरान अंसारी लड्डन, फरहान अंसारी राजा, गुलाम नबी आजाद, निराजकुमार, मो० ज़ाकिर हुसैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *