20221007 172246

Bhagalpur: दुर्गा माँ की प्रतिमा विसर्जन के दौरान सैकड़ो बच्चों के बीच बांटा गया गुटखा का पुड़िया, खुलेआम नशा मुक्त अभियान की उड़ाई गई धज्जियाँ

रिपोर्ट – कुणाल शेखर , भागलपुर

BHAGALPUR: एक तरफ जहां सरकार नशा मुक्त अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर भागलपुर में खुलेआम छोटे-छोटे बच्चों को नशे के जहर यानी गुटखा का पूड़िया एक कंपनी के द्वारा बांटा गया, भागलपुर के कोतवाली चौक पर मां दुर्गा के विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान महक गुटखा कंपनी ने सैकड़ों बच्चों के बीच गुटखा की पुड़िया के रूप में जहर बांटने का काम किया, बताते चलें कि जो भी बच्चे वहां मौजूद थे वह सभी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे थे.

एक तरफ सरकार नशा मुक्त अभियान के तहत कयास लगाई हुई है कि अपना बिहार नशा मुक्त हो परंतु खुलेआम इस तरह सैकड़ों बच्चों के बीच महक गुटखा कंपनी जहर फैला रही है ,मेले के दौरान बच्चों के बीच गुटखा बांटे जाने के क्रम में मीडिया ने वितरक से बात करना चाहा परंतु उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया.

उनका सिर्फ यह कहना हुआ कि हमारी कंपनी प्रचार के लिए इसे वितरण कर रही .है परंतु बच्चों के बीच नशे की पुड़िया वितरण करना यह कहां तक सत्य है, कहां तक सही है, यह निर्णय प्रशासन और सरकार लेगी अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर कितनी शक्ति बरसती है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *