20230103 173355

भागलपुर में शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल 7 जनवरी तक रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

BHAGALPUR: नए साल के आगमन के साथ ही भागलपुर सहित अंगप्रदेश में ठंड काफी बढ़ गयी है. भागलपुर जिले में बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में दिनांक 3 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक कक्षा 8 तक छुट्टी घोषित की गई है.वही कक्षा 9 और इससे ऊपर के कक्षाओं का पठन-पाठन सुबह 9 बजे के बाद ही संचालित करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश: इस आशय का पत्र जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जारी किया है.उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि – भागलपुर जिले में वर्तमान में जारी ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप के दृष्टिगत बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के कारण 3 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक जिले के सभी विद्यालय कक्षा 8 तक के लिए पठन-पाठन का कार्य स्थगित कर दिया गया हैं । वही कक्षा 9 व उसके ऊपर के कक्षाओं का पठन-पाठन कार्य 9:00 पूर्वाहन के पश्चात ही संचालित किया जाएगा.

पदाधिकारियों को पालन कराने का निर्देश दिया गया है: जिला प्रशासन द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित नवगछिया पुलिस जिला को पत्र भेज कर अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.

भागलपुर में लगातार बढ़ रहा है ठंड का असर: भागलपुर जिले के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच जा रहा हैं. लगातार गिर रहे पारे से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम वैज्ञानिक ने बताया फिलहाल मौसम से राहत मिलने की आस नहीं दिख रही है. अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव आ सकती है. सुबह-सुबह शीतलहर का प्रकोप रहेगा. उन्होंने बताया कि पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ रही है.

इन जिलों के स्कूलों को भी किया गया बंद: भागलपुर के अलावा औरंगाबाद, बिहार शरीफ, आरा और जहानाबाद में भी 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा गोपालगंज में 4 जनवरी तक सारण, कटिहार, बक्सर, मुंगेर में 5 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. खगडिया में 6 जनवरी और गया में एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद किया गया है. सरकार के निर्देश के बाद संबंधित जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *