BIHAR: बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुजफ्फरपुर जिले के पारु में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में जंगलराज आ चुका है. 1 महीने के अंदर कई अपहरण, फिरौती, रेप के केस सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस-प्रशासन की पकड़ खत्म हो चुकी है. मुझे ये समझ नहीं आता सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है.
नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. जनाधिकार का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि ऊपर से हम लोग लाख बिहार की मदद करना चाहे, लेकिन नीचे जंगलराज हो तो क्या होगा. इसके बाद भी हमने दरंभगा मेडिकल कॉलेज के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं. हमें बिहार का विकास चाहिए. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में बदलाव लोगों की चाहत है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी भीड़ बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी का किसी से गठबंधन नहीं है. प्रधानमंत्री चाहते हैं बिहार आगे बढ़े. इसके लिए आपको हमारा साथ देना होगा. नड्डा ने कहा कि हम बिहार में कुर्सी पर बैठने नहीं आए थे. विकास करने आए थे. नड्डा ने कहा कि पहले बिहार में समझ नहीं आता था कि आप सड़क पर चल रहे हैं या खेतों में. हमने विकास किया. आज बिहार में सड़कों और पुलों का जाल बिछा है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के पारु में बिहार की महागठबंधन सरकार के खिलाफ बीजेपी नेता हमला कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ ही तेजस्वी एवं आरजेडी के खिलाफ भी नेता बोल रहे हैं और वर्तमान सरकार को जनविरोधी बात रहें हैं. जनसभा के मंच पर जेपी नड्डा के साथ ही केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,नेता प्रतिपक्ष विजय चौधरी,सम्राट चौधरी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बिहार के कई प्रमुख पार्टी पदाधिकारी,सरकार के पूर्व मंत्री,विधायक और विधान पार्षद शामिल हैं.