रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र अंर्तगत झौवा कोठी स्तिथ 23 नम्बर क्वार्टर में एक युवक की संदिग्ध स्तिथि में मौत हो गई। पुलिस ने उक्त युवक का शव नग्न अवस्था में उसके कमरे से बरमाद किया है। मृतक की पहचान सनहौला थान क्षेत्र अंर्तगत महेशपुर निवासी स्वर्गीय अमरेंद्र कुमार निराला के द्वितीय पुत्र सुशांत कुमार के रूप में हुई है। मामले को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है की, मृतिक के पिता अमरेंद्र कुमार निराला कलेक्ट्रेट में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत थे जिनके निधन के बाद सुशांत का अनुकंपा पर नौकरी लगने वाली थी। मृतक की मां विभा देवी ने बताया की उनके पति के मौत से पहले वे लोग झाबुआ कोठी क्वार्टर में ही रहते थे।
जिसके बाद विभा देवी सनहौला के किसी विद्यालय में शिक्षिका के तौर पर पढ़ाने लगी। उन्होंने बताया कि उसके बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी जिसका इलाज भी चल रहा था। मृतक सुशांत क्वार्टर में अकेला रहता था उसकी देखरेख के लिए पास के ही खंजरपुर पुस्तकालय निवासी राजेश शर्मा रहता था राजेश के मुताबिक, वह सुबह क्वार्टर में आ जाता था और घर के बल्ब लगाने से लेकर साफ सफाई सारा काम करता था।
उसने बताया कि 15 दिन पहले पास के ही मेधी ठाकुर और उसकी पत्नी से गोइठा ठोकने को लेकर विवाद हुआ था। जबकि बीते दिन केयरटेकर राकेश शर्मा के पिता का निधन हो गया था जिसके लिए वाह वाटर नहीं पहुंच सका था सुशांत में हुए अंतिम संस्कार में शामिल होने की बात कही थी हलक युवा श्मशान घाट पर नहीं पहुंचा था। मृतक की मां विभा देवी ने बताया कि प्रत्येक दिन के तरह बीती रात से वह फोन कर रही थी लेकिन सुशांत फोन नहीं उठाया इसकी जानकारी उसने राकेश को दी और राकेश सुबह क्वार्टर पहुंचा तो सुशांत का दरवाजा लगा हुआ था.
काफी आवाज लगाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला इसकी जानकारी राकेश ने परिजनों को दीया खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। थाने थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम है मौके पर पहुंची और नग्न अवस्था में मृतक के शव को उसके कमरे में पाया। मृतक सुशांत के दो और भाई हैं जिनका नाम अनिमेष कुमार और बिट्टू कुमार है। बताया जा रहा है कि सुशांत गांजा भी पीता था। फिलहाल यह आत्महत्या है या फिर किसी तरह की साजिश पुलिस मामले की जांच कर रही है।