sultanganj aguwani bridge collapse

भागलपुर में सुल्तानगंज अगुवानी पुल ध्वस्त होने के बाद एसपी सिंगला कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी फरार, 1 गार्ड की मौत की आशांका !

रिपोर्ट – सुमित कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1710.77 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ड्रीम प्रोजेक्ट सुल्तानगंज अगुवानी पुल रविवार की शाम तास के पत्तों की तरह ढेर हो गया ,सुल्तानगंज अगुवानी निर्माणाधीन पुल क्षेत्र को रेड जॉन घोषित कर दिया गया है जिसके चलते नाव परिचालन पर पूर्णरूपेण रोक लगा दी गई है वही सुबह से एसडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है हालांकि इस घटना में एसपी सिंगला कंपनी में एक युवक विभास कुमार लापता है.

वह इस कंपनी में गार्ड का काम करता था. उसकी मोटरसाइकिल लगी हुई है लेकिन वह युवक रविवार 4:00 बजे शाम से ही गायब है, आसपास के लोगों ने बताया कि वह 10 नंबर पाया पर काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि शायद इस घटना में उसकी गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. परिजन गंगा घाट के किनारे विलाप कर रहे हैं , वही सी ई ओ ने बताया यह पुल भागलपुर के क्षेत्र में भी पड़ता है और खगड़िया के क्षेत्र में भी पड़ता है जिसके चलते दोनों तरफ के प्रशासन अपना तालमेल बनाकर इस कार्य में लगे हुए हैं वही अभी तक जिला प्रशासन की ओर से मलबा उठाने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है ना ही अभी जांच टीम जांच प्रारंभ की है।

वहीं देर रात हादसे के बाद भागलपुर जिले के वरीय पदाधिकारी एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने इस घटना को काफी दुखदाई बताया और इस पर जांच कराकर जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की भी बात की। हादसे के बाद कंपनी के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं. वहीं प्रशासन की ओर से कंपनी पर शिकंजा कसने की भी तैयारी शुरू हो गई है।

वहां के ग्रामीणों का भी सपना चूर-चूर हो गया, ग्रामीणों ने कहा हम लोगों ने सोचा था अब दो महीने बाद इस पूल से परिचालन शुरू होगा लेकिन यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *