IMG 20220908 WA0030

Bhagalpur: लाल ईंट से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे ईंट निर्माता,बोले..12 सितंबर से नही बिकेगी 1 भी ईंट

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में ईंट निर्माता धरने पर बैठ गए है। उन्होंने सरकार को साफ चेतावनी दे दी है। अगर सरकार ने सरकारी कामों में उपयोग पर लाल ईंट पर लगाए प्रतिबंध को वापस नहीं लेती है,तो 12 सितंबर से पूरे भागलपुर में ईंट की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा देंगे। दरअसल गुरुवार को जिले के सैकड़ों ईंट निर्माता,अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के ऑफिस के बगल में ही धरने पर बैठ गए। करीब 1 घंटे धरने पर बैठने के बाद,उनलोगो ने रैली भी निकाली। जिससे पहले उन्होंने Recent Bihar से बातचीत के दौरान सरकार के समक्ष अपनी प्रमुख मांगो को रखा।

भागलपुर ईट निर्माता संघ के सदस्य गौतम सिंह ने बताया कि सरकार कोयले के दामों में कटौती करे। कोयले का दाम आसमान छूते जा रहा है। जिससे ईट को तैयार करने में काफी ज्यादा खर्च आता है। साथ ही गौतम ने बताया कि सरकारी योजनाओं में लाल ईट के उपयोग पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। जल्द से जल्द उस प्रतिबंध को सरकार वापस ले और सरकारी योजनाओं में लाल ईंट का प्रयोग शुरू हो जाए।

साथ ही गौतम ने बताया कि सरकार ने ईट पर 1 प्रतिशत जीएसटी को बढ़ा कर 6 प्रतिशत कर दिया है। जीएसटी को भी कम करने की जरूरत है। साथ ही गौतम ने अपनी ये भी मांग रखी कि ईट का सरकारी रेट 5 से 6 रुपए के बीच है। जिसे बढ़ा कर प्रति ईट 10 रूपए किया जाए। गौतम ने बताया कि ईट उद्घोग ही एक ऐसा उद्योग है जो पूरे बिहार भर में भारी मात्रा में मजदूरों को रोजगार देता है।

वहीं गौतम ने सरकार को चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि अगर सरकार उनकी बात को नही मांगती है। तो 12 सितंबर के बाद से भागलपुर समेत पूरे बिहार में हमलोग ईट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देंगे,पूरे बिहार में एक भी ईंट नही मिलेगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *