रिपोर्ट/-संजय कुमार/-भागलपुर: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में जेपी आन्दोलन के सेनानियों के स्मृति में आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर जय प्रकाश उद्यान में केंद्रीय राज्य पर्यावरण मंत्री अश्वनी चौबे सहित वन विभाग के अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 75 तरह के पौधे लगाए। अश्वनी चौबे ने कहा कि जय प्रकाश उद्यान में जेपी आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानी जो शहीद हो गए। उनकी स्मृति में आज 75 पौधे लगाए गए। जेपी सैनानी जो अभी भी हैं उनको आज सम्मानित भी किया गया।
यह काफी हर्ष की बात है। वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण पकवाड़ा पर सैंडिस कंपाउंड में जेपी आंदोलन के सेनानियों के स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद भागलपुर के वृंदावन में 25 जून (काला दिवस )आपातकाल पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री अश्विनी कुमार चौबे जी जेपी सेनानियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
साथ ही साथ भागलपुर के आपातकाल के सेनानियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेलिया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए। उसके बाद राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर सम्मान समारोह में जेपी सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के अलावे हरिवंश नारायण सिंह, प्रकाश मिश्रा, विजय सिंह, संतोष कुमार, रामनारायण, प्रकाश चंद रुंगटा, अरुण सिंह, नरेश मिश्रा, विनोद जायसवाल, अरविंद चौबे, प्रीति शेखर श्वेता सिंह,अर्जित सास्वत चौबे के अलावे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।