20230124 132111

Bhagalpur: अपूर्वा ने संसद भवन में दिया जोरदार भाषण, ताली बजाने से खुद को नहीं रोक पाए पीएम नरेंद्र मोदी

BHAGALPUR: भागलपुर की रहने वाली अपूर्वा ने दिल्ली के संसद भवन में बिहार का प्रतिनिधित्व किया. दरअसल नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर आधारित दिल्ली के संसद भवन में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के सभी राज्यों से प्रतिभागी ने हिस्सा लिया.

संवाद कार्यक्रम में भागलपुर की बेटी अपूर्वा ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नेता जी सुभाष चंद्र की जीवनी पर जोरदार भाषण दिया इस दौरान संसद भवन में मौजूद लोगों ने अपूर्वा की तरीफ की और देश के प्रधानमंत्री मोदी ताली बजाने से खुद को रोक नहीं सके. अपूर्वा मूल रूप से से बांका चटमाडीह की रहने वाली हैं. अपूर्वा के पिता मृणाल शेखर और माता प्रीति शेखर भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी में रहते हैं. अपूर्वा की प्रारंभिक पढ़ाई भागलपुर के निजी स्कूल से हुई है. वर्तमान समय में अपूर्वा जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है.

अपूर्वा के पिता मृणाल शेखर अमरपुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहा चुके हैं. वहीं माता प्रीति शेखर शहर में प्रखर वक्ता के रूप में जानी जाती हैं. अपूर्वा के दादा जी स्वर्गीय गुनेश्वर प्रसाद सिंह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री रहा चुके हैं. संसद भवन में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली एक मात्र प्रतिभागी अपूर्वा की चर्चा पुरे शहर में हो रही है. शहर के बुद्धिजीवी अपूर्वा के घर पहुंच कर शुभकामनायें दे रहे हैं…

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *