20230123 213113

Father Kills Daughter: सहरसा में पत्नी से हुआ झगड़ा तो हैवान बना पिता, 4 साल की बेटी को काटकर नदी में फेंका

SAHARSA: सहरसा में एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी को दबिया से काटकर नदी में फेंक दिया. घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र के सरौनी मधेपुरा के मधेपुरा गांव की है. बताया गया कि बीते मंगलवार को बच्ची की हत्या हुई थी. बच्ची कई दिनों से लापता थी. ग्रामीणों को भनक लगी तब जाकर मामला खुला है.

बताया गया कि पति पत्नी के विवाद में पिता ने अपनी ही बच्ची जिसकी उम्र चार साल बतायी जा रही है उसको दबिया से काटकर नदी में फेंक दिया. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्ची के शव को बरामद करने के लिए रविवार की रात में ही पुलिस लग गई. आरोपी पिता के निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है.

पत्नी से विवाद के बाद बच्ची की हत्या

बताया जाता है कि बीते मंगलवार की रात राजकुमार सहनी पति और पत्नी के बीच बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना आगे बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी को लाठी डंडे से जमकर पीटा. इसके बाद बा पत्नी घर छोड़कर किसी पड़ोसी के के पास चली गई. फिर सुबह होते ही मायका चली गई. इसके बाद पिता राजकुमार सहनी ने चार साल की बेटी तनुजा को दबिया से काटकर हत्या कर दी. शव को बोरे में बंद करके नदी में फेंक दिया. जब घटना की जानकारी मायके वाले परिवार को मिली तब सासु मां प्रमिला देवी अपने दामाद के घर पहुंची जहां ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि बच्ची पांच दिनों से गायब है.

नानी ने की थाना में शिकायत

प्रमिला देवी ने थाना को जानकारी दी. सूचनानुसार बसनही पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रविवार की देर रात शव को बरामद करने की कार्रवाई में जुट गई. आरोपी राजकुमार सहनी ने बताया कि पति पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसी विवाद को लेकर बेटी तनुजा की हत्या कर बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया धार में फेंक दिया.

पिता ने कबूला जुर्म

बसनही थानाअध्यक्ष अविनाश कुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आरोपी राजकुमार सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया की झिटकिया धार के पास मिट्टी में दफनाया हुआ है. उसी आरोपी के निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *