20220714 222057

Bhagalpur: गेरुआ रंग में रंगा अजगैबीनाथ धाम; ‛बोल कांवरियां बोल बम’ के नारे से भक्तिमय हुआ वातावरण » Recent Bihar

रिपोर्ट- संतोष कुमार,सुल्तानगंज

BHAGALPUR: कोरोना काल के 2 साल बाद इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आगाज गुरुवार से हो गया। सावन माह के पहले दिन पुरा अजगैबीनगरी गेरूआ रंग में रंग गया है चारों ओर बोलबंम, बोल कांवरिया बोलबंम के नारे अब गुंजने लगें हैं हर तरफ बाबा भोलेनाथ के जयकारे लग रहें हैं जिससे पुरा सुल्तानगंज का वातावरण भक्तिमय हो उठा है।

सावन माह के प्रथम दिन देश विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने अजगैवीनाथ गंगा तट पर अवस्थित उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान ध्यान के बाद कांवड़ में गंगाजल भरकर संकल्प पूजन के बाद बाबाधाम के लिए रवाना हुए। बताते चलें एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी का विधिवत उद्घाटन बिहार के डीप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद और बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गुरुवार से मेले का शुभारंभ कर दिया है.

वहीं हम अपने दर्शकों को बता दें एक माह तक चलने वाले इस मेले देश विदेश के लाखों कांवरिया श्रद्धालु सुलतानगंज पहुंचेंगे और यहां से पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल भरकर 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक करें।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *