रिपोर्ट- संजय कुमार,भागलपुर
BHAGALPUR: अभी-अभी भागलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है.जहाँ निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वही निजी क्लिनिक के डॉक्टर और कर्मचारी हंगामा को देखते हुए फरार हो गए है.घटना की सूचना मिलने के बाद बरारी थानाध्यक्ष राज रतन और जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए है.
पूरा घटना भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदमपुर स्तिथ श्री नागेश्वर अर्थों एंड ट्रामा सेंटर की है.बताया जा रहा है कि- 27 जून को शाहकुंड में दीपनगर निवासी 36 वर्षीय रविंद्र गुप्ता है एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने तिलकामांझी स्तिथ जे.पी. सिन्हा (निजी क्लिनिक) में भर्ती कराया था.जिसके बाद वहाँ पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया था. जहाँ जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों से परिजनों ने सलाह ली और इलाज के लिए आदमपुर स्तिथ डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता के क्लिनिक लेकर पहुँचे और यहाँ इलाज चल रहा था.डॉक्टरों के मुताबिक घायल रविन्द्र गुप्ता का ऑपरेशन होना था. जिसे लेकर डॉक्टर ने परिजनों से 5 लाख रुपये की मांग की.
परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों को 5 लाख रुपया दे दिया गया.बताया जा रहा है कि-मरीज का कल ही पैर का ऑपरेशन हुआ था.जिसके बाद लगातार उसकी तबियत बिगड़ने लगी और गुरुवार देर रात्रि मौत हो गयी. वही मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और निजी क्लिनिक में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा .जिसे देखते हुए डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए.वही घटना की सूचना मिलने के बाद जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी और बरारी थानाध्यक्ष राज रतन दल बल के साथ घटनाथल पर पहुँचे और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए.वही पुलिस द्वारा परिजनों को काफी समझाया गया.लेकिन परिजन डॉक्टर के खिलाफ ममलां दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.