रिपोर्ट – सुमित कुमार/विवेक कुमार, भागलपुर
- सूचना पर एसडीएम,सिटीएसपी सहित पहुंची आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस,स्थिति नियंत्रण में
- स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर कर दी है पुलिस की तैनाती,अभी भी भीतर भीतर तनाव की स्थिति
BHAGALPUR NEWS: मजाक – मजाक में सुबह करीब दस बजे दो समुदाय के युवकों के बीच शनिवार को कजरैली पेट्रोल पंप के पास भिडंत हो गई। जिसमे एक समुदाय के युवक घायल हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी अपने समुदाय के लोगों को दे दी। देखते ही देखते लोग वहां बड़ी संख्या में जमा हो गए और दूसरे समुदाय के युवक के साथ मारपीट करने लगे।इस बीच भारी संख्या में दूसरे समुदाय के भी लोग पहुंचे और आपस में पथराव शुरू कर दिया।इस पथराव में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली बड़ी संख्या में सदर एसडीओ धनंजय कुमार,सिटी एसपी अमित रंजन,लाइन डीएसपी,सिटी डीएसपी अजय चौधरी सहित आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया। दोनों समुदाय के जख्मी कुछ लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में तो कुछ का जेएलएनएमसीएच में चल रहा है। हालांकि इस घटना के बाद अभी भी दोनों पक्षों के बीच भीतर ही भीतर तनाव व्याप्त है।
स्थानीय बुद्धिजीवी का कहना है कि यह घटना मजाक मजाक में ही उग्र रूप ले लिया। उनलोगों ने बताया कि कजरैली पेट्रोल पंप के पास अहमदनगर निवासी राजा का टायर दुकान है।उसके दुकान पर कजरैली गांव का भूषण नाम का युवक पहुंचा था। दोनों मजाक – मजाक में ही अपना ताकत का अहसास कराने लगे। राजा ने भूषण से कहा अगर तुम कुस्ती के माध्यम से हमे पटक दोगे तो मैं अपनी टायर की दुकान हार जाऊंगा।वहीं भूषण ने कहा अगर हम मात खा गए तो मैं अपनी बाइक हार जाऊंगा। दोनों में यह भी तय हुआ कि कोई अपनी बातों से नहीं मुकरेगा। इसके बाद दोनों आपस में कुस्ती करने लगे।कुछ ही क्षण में भूषण ने राजा को पटकनी दे दी और राजा को चोट लग गई। राजा ने इसकी सूचना अपने समुदाय के लोगों को दे दी। इसके बाद बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग पहुंच गए और बवाल शुरू कर दिया।कुछ ही मिनट में दूसरे समुदाय के लोग भी भारी संख्या में पहुंच गए।इसके बाद दोनों समुदाय के लोग आपस मे भीड़ गए और दोनो ओर से पथराव शुरू हो गई।दोनो ओर से आधाकिलोमीटर तक घुस घुस कर एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे। दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसमें कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। इस पथराव में एक बाइक और टोटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
स्थिति को नियंत्रण के लिए पुलिस ने इलाके में किया फ्लैग मार्च
इस घटना के बाद एसडीएम की अगुआई में पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर फ्लैग मार्च किया गया। प्रशासन ने घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों से अलग अलग बात भी की और दोनो समुदाय के लोगों आश्वस्त किया कि पुलिस के तरफ से निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। आप लोग शांति बनाए रखें।
मामले को सुलझाने के लिए दोनों समुदाय के साथ थाने में हुई बैठक: क्षेत्र में शांति बहाल हो इसको लेकर थाने में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। दोनों समुदाय के लोग अपना अपना पक्ष रखने लगे।जिसमे एक समुदाय के लोग घटना को पुराने मामले से जोड़ने लगे।इस पर स्थानीय थाने की पुलिस ने आपत्ति जताई और कहा मामले को सुलझाने के बजाय उसे तूल मत दीजिए।इससे समाज में द्वेष पैदा होगा। इस पर एसडीओ ने भी उक्त समुदाय के लोगों को भी फटकारते हुए कहा कि मैं यहां आपका कचरा साफ करने के लिए नहीं बैठा हूं। दोनों समुदाय के लोग सुन लीजिए यहां हम लोग शांति स्थापित करने के लिए बैठे हैं।इसलिए जिनके भी मन में कुछ इधर उधर चल रहा है तो वह निकाल दें।नहीं तो मैं कड़ी कानूनी कार्रवाई करूंगा।
स्थानीय पुलिस के दो एसआई पर एक समुदाय के लोगों ने लगाया पक्षपात करने का आरोप: वहीं एक समुदाय के लोगों ने कजरैली थाने में तैनात दो एसआई पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे थे। उन लोगों का आरोप था कि यह दोनो एक समुदाय के पक्ष में खड़े थे। जबकि दोनो पदाधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा और निराधार बताया है।
बिना पैसे दिए टायर ले जाने का भी लगाया आरोप: वहीं दूसरे समुदाय के लोगों का कहना था कि शहजादा के टायर दुकान से लग्गो यादव बिना पैसा दिए टायर ले जाने लगा।इसका विरोध किया तो इसपर उसने मारपीट कर दी ,और मामला बढ़ गया।
घायल में ये लोग शामिल: लक्ष्मण यादव,कुंदन,सौरव,डब्लू, मु.मुज्जम,शाहजहां,नूर आलम।
इन जगहों पर की गई है पुलिस की तैनाती: कजरैली पेट्रोल पंप,अहमदनगर और कजरैली गांव के हर नुक्कड़ पर फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं बजरा की टीम भी क्षेत्र में भ्रमणशील है।
कजरैली गांव के युवक की खींचकर की गई पिटाई: कजरैली गांव के लोगों ने बताया कि मेरे गांव के सौरव नाम के युवक की अहमदनगर में खींचकर पिटाई की गई है।जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।वहीं अहमदनगर के नुक्कड़ पर स्थित मकान में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि हमलोग के घरों में घुसकर पथराव किए गए हैं।
इन थानों की पुलिस थी मौजूद: कजरैली,बायपास,गोराडीह, लोदीपुर,अकबरनगर, शाहकुंड,सजोर,मधुसूदनपुर के अलावा बीएमपी के जवान थे मौजूद।
सिटी एसपी अमित रंजन ने कहा: कजरैली पेट्रोल पंप के पास दो लोगों के बीच लड़ाई हुई।उसी में अगल बगल के लोग शामिल हो गए।सूचना पर तुरंत पुलिस वहां पहुंची।मामला पूरी तरह नियंत्रण में है। चार ,पांच लोग घायल हुए हैं। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं,उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित है। दोनों गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।