रिपोर्ट – सुमित कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR NEWS: भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थाना क्षेत्र के चुनी शाह लेन में घंटों पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने सरेआम पति को चप्पल से पीटती नजर आई। पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देख आसपास से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लग गई। इधर लोगों ने घटना की जानकारी 112 की पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने पति-पत्नी को अपने साथ लेकर नाथनगर थाना पहुंची। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पति-पत्नी बरारी में रहते हैं महिला ने बताया की 2018 में उसने प्रेम विवाह बरारी निवासी कुणाल पासवान के साथ किया था। शादी के बाद पति हमेशा मारपीट करता रहता था। जब महिला आज अपने सहेली के घर नाथनगर स्थित मानस्कामना नाथ चौक के पास गई हुई थी। वहां उसके पति भी पहुंच गया और विवाद करना शुरू कर दिया।
वीडियो वायरल: पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा को देख लोगों ने इनका वीडियो बना लिया, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि महिला अपने पति को चप्पल से पीट रही है। बगल में पुलिस भी है लेकिन रोकने का कोशिश नहीं कर रही है महिला एक के बाद एक चप्पल जड़ रही है। वहीं दूसरे अन्य एक युवक भी महिला के पति के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। इधर पुलिस ने बॉन्ड पेपर पर पति को नाथनगर थाना से छोड़ दिया है