रिपोर्ट- संजय कुमार,भागलपुर
BHAGALPUR: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में जहां छात्र राजद के द्वारा विश्वविद्यालय को बंद कराया गया है। वही बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों में कार्यरत 600 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। पठन-पाठन के साथ-साथ सभी परीक्षाओं को भी बाधित कर दिया है।
हड़ताल पर गए कर्मचारियों की मांग है कि सेवा संपुष्टि एसीपी और एमएसीपी का लाभ, कर्मचारियों के लिए सीनेट चुनाव कराना, तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को प्रोन्नति, पेंशन धारियों को बकाया वेतन व एरियर का एकमुश्त भुगतान करना सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर आज से कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इन लोगों का कहना है कि जब तक इनकी मांग नहीं मानी जाती है तब तक स्ट्राइक जारी रहेगा।