20220719 074051

Recent Bihar Exclusive: LOC पर तैनात खगड़िया के लाल कैप्टन आनंद कुमार ग्रेनेड ब्लास्ट में हुए  शहीद; भागलपुर से था गहरा जुड़ाव

रिपोर्ट – नंदन झा,नाथनगर

BHAGALPUR: जम्मू कश्मीर में हुए ग्रेनेड विस्फोट में एलओसी पर तैनात सेना के कैप्टन आनंद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार शहीद हो गए. 26 वर्षीय कैप्टन आनंद कुमार बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे. वो जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में तैनात थे. रविवार रात हुई ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में उनके साथ JCO सहित पांच लोग घायल हो गए थे. ग्रेनेड ब्लास्ट होने के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से उधमपुर लाया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान कैप्टन आनंद शहीद हो गए. आनंद कुमार खगड़िया जिले परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणि टोला के रहने वाले थे. आनंद पिछले 21 जून को ही छुट्टी पर घर आए थे.

जिसके बाद करीब 20 दिन परिवार वालों के साथ बिताने के बाद वह ड्यूटी पर लौटे थे और अब उनकी शहादत की खबर आई है.  Recent Bihar के दर्शको को बता दे की शहीद कैप्टन आनंद कुमार  का जुड़ाव नाथनगर से भी रहा था। उन्होंने चंपानगर के नरगाकोठी स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर से 2012 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। उनके पिता राम विलंत संघई सीटीएस, नाथनगर में बतौर हवलदार पदस्थापित थे और क्वाटर नंबर c/117 में रहते थे।

जून 2020 में उनका तबादला पटना हो गया। इसकी जानकारी सीटीएस के प्राचार्य आईपीएस मिथिलेश कुमार ने दी।  वही सहीद कैप्टन के पिता राम विलंत संघई  ने फोन पर बताया कि वह करीब 11 साल तक सीटीएस में पदस्थापित रहे। इस दौरान शहीद आनंद कुमार भी उनके साथ था। 2012 में उसने गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर से मैट्रिक पास की थी। इसके अलावे वह एसकेपी विद्या विहार और सेंट जोसेफ में पढाई की थी। इतना कहते-कहते  ही उनके पिता के आँखों में आँसू आ गयी और दहार मारकर रोने लगे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *