रिपोर्ट- श्रवण कुमार,जगदीशपुर
BHAGALPUR: भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. दरअसल प्रखंड सह अंचल कार्यलय में 1 भी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँचते हैं. जिससे आम लोगों को काफी कठनाइयो का सामना करना पड़ता है. बार-बार आम लोगो से शिकायत मिलने के बाद Recent Bihar के पत्रकार श्रवन कुमार सोमवार की सुबह प्रखंड सह अंचल कार्यलय जगदीशपुर पहुंचे.
जहाँ सुबह के 11 बजे तक 1 भी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय नहीं पहुँचे थे, हर कार्यालय का दरवाजा बंद था और अगर कहीं खुला भी था तो वहां कोई उपस्थित नहीं थे। कार्यालय कर्मी की अनुपस्थिति में लाखों लोगों को संभालने वाला यह प्रखंड कार्यालय सुनसान दिख रहा था. अपने भिन्न-भिन्न कामों से कार्यालय पहुंचे कई लोगों ने बताया कि हम लोग अपने काम से आए हैं लेकिन अभी तक यहां कोई काम करने वाला आया नहीं है. आपको बताते चलें कि जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में ग्रामीण परिवेश के अलावा नगर निगम के क्षेत्र भी आते हैं जिस कारण भागलपुर मुख्यालय से भी लोग अपने काम के लिए यहां पहुंचते हैं लेकिन जगदीशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय की स्थिति इतनी बदतर है कि कर्मचारी समय से आना यहां अपना दायित्व नहीं समझते हैं ।
शायद वरीय अधिकारी की मेहरबानी यहां के अधिकारी और कर्मचारियों पर बरस रही है. जिससे जगदीशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मचारी मनमानेपन किए रहते हैं और समय पर कार्यालय नहीं पहुचते हैं.जिससे आम लोगो को काफी कठनाइयो का सामना करना पड़ता है.