20240528 110457

Lok Sabha Elections : योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह की आज बिहार में 3 – 3 रैलियां, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार बिहार में ‘मिशन 40’ को पाना आसान नहीं होगा. हालांकि बीजेपी ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है. बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारकों योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, हिमंता बिस्वा सरमा , अमित शाह सहित खुद पीएम मोदी भी बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी . जिसमें बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसको लेकर तमाम छोटे बड़े दल अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ- साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. एनडीए के ये तमाम नेता आरा में पार्टी प्रत्याशी और मौजूदा बीजेपी सांसद आरके सिंह और पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे, जबकि पाटलिपुत्र में वह सांसद और बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. ये सभी कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लेंगे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 28 मई को पटना में दो और आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वे एनडीए प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा स्थित अलावलपुर में होगी, जहां वह पार्टी के मौजूदा सांसद और एनडीए के साझा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे. वहीं योगी की दूसरी सभा आरा के बड़हरा और तीसरी पटना के पॉलिटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में होने वाली है. कार्यकर्ताओं में इसको लेकर खासा जोश नजर आ रहा है .

बात करें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तो वे आज बिहार में काराकाट के विक्रमगंज, बक्सर के दिनारा और पटना साहिब के बख्तियारपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से काराकाट जाएंगे. वह बिक्रमगंज के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह भी एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वह बक्सर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए प्रचार करेंगे. काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी वह वोट मांगेंगे. वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट पर रविशंकर प्रसाद के लिए भी बाढ़ इलाके में रैली को संबोधित करेंगे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *