BIHAR NEWS: राजधानी पटना में सोमवार को एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पटना लॉ कॉलेज कैंपस में परीक्षा देने गए एक छात्र के साथ मारपीट की घटना हुई है. कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान हर्ष कुमार के रूप में हुई है
घटना के बाद इलाके में दहशत
मामले को लेकर पटना सिटी के एसडीपीओ ने बताया कि पटना लॉ कालेज में परीक्षा देने आए हर्ष कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घायल छात्र को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है. इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.