20240506 120524

Bihar News: मुंगेर में सुबह-सवेरे आग ने मचाया तांडव, 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक

BIHAR: मुंगेर जिले के करारी टोला में सोमवार की सुबह लगी आग में कम से कम 40 घर जल गये. इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

देखते देखते फैल गयी आग : जानकारी के अनुसार, राख के ढेर से एक चिंगारी निकल कर सुबोध यादव के घर में पहुंच गई और जब तक लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, तब तक आग ने एक के बाद एक 40 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से सुबोध यादव, रविन यादव सहित 40 से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गए. घर में रखे अनाज और अन्य सामान जलकर खाक हो गए. पूरे गांव में इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही.

किसी घर में कुछ नहीं बचा: बताया जाता है कि एक हजार से अधिक बोरा अनाज इस अगलगी की भेंट चढ़ गया है. इन घरों में एक भी समान नहीं बचा. अगलगी में लगभग 50 लाख से अधिक के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि गनीमत की बात रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. अग्नि पीड़ितों ने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम क्षति का आकलन कर रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *