Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को आपने टीवी पर तो जरूर ही देखा होगा । उनके रोड शो में लाखों लोग उनकी एक झलक पाने बेताब होते है।इस बार पीएम बिहार में रोड शो करेंगे जिसको लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी की है।पीएम ना सिर्फ रोड शो करेंगे बल्कि रामविलास पासवान के परंपरागत सीट से उनके बेटे चिराग पासवान के लिए वोट भी मांगेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. पीएम पटना में रात्रि विश्राम भी करेंगे. अगले दिन यानी 13 मई को पीएम नरेंद्र मोदी राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र 09:30 बजे हाजीपुर, 10:30 बजे वैशाली के मोतीपुर जबकि साढ़े 12 बजे सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार भाजपा के प्रस्ताव पर पीएमओ की मंजूरी मिल गई है. प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री के तमाम कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
आधे घंटा का होगा रोड शो: प्रधानमंत्री की ओर से बिहार में पहली बार रोड शो किया जा रहा है. पार्टी नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री के रोड शो का प्रस्ताव बीते दिनों भेजा गया था. अब पीएमओ ने इसकी मंजूरी दे दी है. पीएमओ से मंजूरी मिलने के साथ ही पटना में पीएम के रोड शो का चार्ट तैयार किया जा रहा है. पीएम मोदी कम से कम आधे घंटे शहर में रोड शो करेंगे. मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार आयकर गोलम्बर से पीएम का रोड शो शुरू होगा. डाकबंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं में रोड शो समाप्त होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि रोड शो को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है.