20240325 112242

Naugachia: नारायणपुर में नौ कुंडीय यज्ञ सम्पन्न

NAUGACHIA : गायत्री शक्तिपीठ नारायणपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के चालीस दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति नौ कुंडीय यज्ञ के माध्यम से रविवार को सम्पन्न हुआ। यज्ञ का संचालन विकास भारती के द्वारा किया गया। मानव में देवत्व का एक उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण की विश्व माता गायत्री से प्रार्थना की गई।

यज्ञ में नामकरण, अन्नप्राशन, विद्यारम्भ, जनेऊ संस्कार भी हुए। श्रद्धालुओं में चंदा देवी, डॉ प्रीतम केशरी, जयप्रकाश, बाल्मीकि, जयतोष, सीमा, साधना व आशा देवी आदि मौजूद थी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *