BHAGALPUR: विश्वविद्यालय स्थित बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित वेलफेयर हॉस्टल ?संख्या-तीन के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने शनिवार को छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।
हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट डा दिनकर ने छात्रावास में डिजिटल क्लास रूम के लिए लगाए गए टीवी स्क्रीन, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, साउंड सिस्टम सहित सभी उपकरणों का जायजा लिया। उन्होंने बताया की कल्याण विभाग के द्वारा डिजिटल क्लास रूम के लिए उपलब्ध कराए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लाभ अधिवासी छात्रों को मिलेगा। वेलफेयर एसटी हॉस्टल के छात्र अब तकनीकी रूप से भी सशक्त बनेंगे। बिहार सरकार के कल्याण विभाग की ओर से छात्रावास के अधिवासी छात्रों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का सीधा लाभ छात्रावास के अधिवासी छात्रों को मिल रहा है। अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया की हॉस्टल में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।
निरीक्षण के क्रम में अधीक्षक ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया की होली की छुट्टी में विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद रहने के कारण छात्रावास में छात्रों की संख्या कम रह जाती है। अधिकांश छात्र अपने घर चले जाते हैं। ऐसे में छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीक्षक ने शिफ्ट में कार्यरत तीनों सुरक्षा गार्डों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले गार्ड पर कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षक डा दिनकर ने कहा की सीसीटीवी कैमरे से भी हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। हॉस्टल का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। उन्होंने छात्रावास की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। मौके पर अधीक्षक डॉ दिनकर ने छात्रों और कर्मियों की दैनिक उपस्थिति पंजी की भी जांच की।