रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकमानपुर कदवा में शुक्रवार को एक महिला ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या ली है। मृतिका कुमोद कुमार मंडल उर्फ कुन्दो की पत्नी सरस्वती देवी बतायी जा रही है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका का पति प्रदेश में मजदूरी करने गया हुआ है। उसके सास ससूर बासावटों पर गाय भैंस को चारा दे रही थी । इसी बीच सरस्वती ने आत्महत्या की है। बिना किसी विवाद की इस आत्महत्या ने की तरह की चर्चाएं पैदा कर दी है कि आखिर मृतिका ने आत्महत्या क्यों की? उसे परिवार में कोई विवाद था या उसे किसी से कोई प्रेम प्रसंग चल रहा था .
घटना की सूचना मिलते ही कदवा ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। उक्त बातों को लेकर थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी ने बताया कि- महिला ने खुद फांसी लगाकर कर आत्महत्या की है। जिसकी जानकारी ली जा रही है। जांच पड़ताल करते हुए शव की पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।