20240209 095850

Bihar: बांका में शादी के घर में पसरा मातम, 2 लोगों की डूबने से मौत, बाइक से लौट रहे थे, नहर में गिरे

BIHAR: रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया-हरना प्रशाखा नहर सड़क मार्ग पर सैदपुर-सिंगरपुर मोड़ के पास दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना गुरुवार (8 फरवरी) की रात करीब 9 बजे के आसपास की है. घर में शादी का माहौल था और ये दोनों खरीदारी कर एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और नहर में डूब गए. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

मृतकों की पहचान सैदपुर-सिंगरपुर ग्राम निवासी दुर्मिश तांती (48 साल) और बरौनी ग्राम निवासी मुंती तांती (50 साल) के रूप में हुई है. ये दोनों रिश्ते में साढ़ू बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रजौन थाने की पुलिस पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा.

18 फरवरी को थी घर में बेटे की शादी

मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्मिश तांती के बेटे नीरज कुमार की 18 फरवरी को शादी होनी थी. इसको लेकर दुर्मिश तांती अपने साढ़ू मुंती तांती के साथ खरीदारी के लिए बाइक से बाजार गए थे. दोनों रात में बाइक से पुनसिया-हरना प्रशाखा नहर सड़क मार्ग के रास्ते सैदपुर-सिंगरपुर गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के संतुलन खोने से दोनों नहर में डूब गए.

परिजनों के बयान पर होगा यूडी केस

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गए. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार और सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा पहुंचे. इसके बाद शव को निकाला गया. इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों शवों को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *