NAUGACHIA: ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल धारकों को लौटा कर खोया उनके चेहरे पर रेल पुलिस मुस्कान ला रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को बिहपुर रेल जीआरपी थाना में कटिहार रेल एसपी संजय कुमार भारती ने 14 मोबाइल धारकों को खोया हुआ मोबाइल वापस लौटाया। एसपी संजय कुमार भारती ने बताया कि माह जनवरी में 14 मोबाईल धारकों का खोया मोबाईल बरामद कर सभी को बुलाकर हाथोंहाथ लौटाया ग़या।
खोया मोबाईल पाकर मोबाईल धारको के चेहरे पर खुशी देखी गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक रेलवे कटिहार संजय भारती, रेल पुलिस उपाधीक्षक बरौनी गौरव पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे कटिहार कुंदन कुमार, रेल जीआरपी थानाध्यक्ष धीरज कुमार एवं अन्य रेल पुलिस मौजूद थे।