Recent Bihar Nathnagar Bgp 20240201 063423 2

Naugachia: अर्जुन कॉलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम आज से प्रारंभ

NAUGACHIA: आर्ट ऑफ़ लिविंग और अर्जुन कॉलेज के बीच एमओयू होने के बाद युवा सशक्तीकरण योजना पर प्रथम पांच दिवसीय आज 1 फरवरी से 5 फरवरी (प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक) कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी भागलपुर, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया एवं पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया संयुक्त रूप से करेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र बेंगलुरु से वरीय युवा प्रशिक्षक गुरुवार से अर्जुन कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में सैकड़ो छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रशिक्षित करेंगे।

  • 1- मानसिक तनाव एवं भावनात्मक संतुलन हेतु मन पर नियंत्रण की विधि
  • 2- एकाग्रचितत्ता ,आत्मविश्वास प्रेरणा एवं मानवीय मूल्य
  • 3- जिम्मेदारी पहल एवं नेतृत्व कौशल
  • 4- समय प्रबंधन एवं टीमवर्क
  • 5- स्वस्थ आदतें एवं पर्यावरण
  • 6- सामाजिक जिम्मेदारी एवं वैश्विक दृष्टिकोण
  • 7- सकारात्मक सोच, व्यवहार आत्म जागरूकता एवं सुनने की प्रभावी क्षमता
  • 8- प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल एवं निर्णय लेने की क्षमता।


इस कार्यक्रम में अर्जुन कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त भागलपुर जिला के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं आमंत्रित हैं। उपयुक्त जानकारी अर्जुन कॉलेज के अध्यक्ष नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *