20230615 060134

Naugachia: हत्या, लूट, फिरौती सहित दर्जनों कांडों में फरार टॉप-10 अपराधी कुख्यात सकला यादव को पुलिस ने उसके ससुराल से किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बिहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात्री गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर सजौर थाना क्षेत्र के अमखोरिया गांव में छापेमारी कर हत्या, लूट, फिरौती सहित अन्य एक दर्जन से अधिक जघन्य कांडों में वांछित टॉपटेन अपराधी में शामिल बिहपुर लत्तीपुर निवासी कुख्यात सकला उर्फ सकलदेव यादव को उसके ससुराल में घर का घेराबंदी कर खदेड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गिरफ्तार सकला पर खरीक थाना में तीन, नदी थाना में एक और बिहपुर थाना में नौ मामले दर्ज हैं। जिसमे हत्या, लूट, फिरौती, आर्म्स एक्ट समेत दर्जन भर से अधिक कई जघन्य कांड शामिल है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। वही सजौर पुलिस के सहयोग से सफलता हाथ लग गई।

इस छापेमारी दल में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, एएसआई सुजीत कुमार शर्मा एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *