20230615 061911

नवगछिया में कोसी नदी में डूबने से 10 वर्षीय किशोरी की हुई मौत, परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी नदी जहाँगीरपुर बैसी घाट पर बुधवार को दिन के करीब ग्यारह बजे स्नान करने के दौरान एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई। मृतका जहाँगीरपुर निवासी मोहम्मद सकील की दस वर्षीय पुत्री राहत बानो बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका राहत बानो की माँ किसी के खेत पर मजदूरी करने गई थी। इधर बच्ची गर्मी से व्याकुल होकर समीप ही कोसी नदी में स्नान करने चली गयी।

https://bit.ly/43JcroK

बताया गया कि नहाने के दौरान बच्ची का पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गई। हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने जबतक उसे बाहर निकाला बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना रँगरा पुलिस को मिलते ही रँगरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष मोहम्मद सकील का घर कोसी नदी की भेंट चढ़ गया था अब इस साल बेटी को कोसी ने अपने गाल में समा लिया।

https://bit.ly/43JcroK

घटना के बाद मृतका के घर कोहराम मच गया। मृतक की मां, समेत सभी भाई बहनों का रोरोकर बुरा हाल है। सभी दहाड़ मारकर रोते हैं आसपास के लोग परिजनों को ढांढस व सांत्वना देने में जुटे हैं। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परीजन को सौंप दिया। वही मामले को लेकर रँगरा थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी। थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने कहा मामले की जांच की जा रही है। रँगरा सीओ ने कहा मृतका के परीजन को आपदा से सहायता राशी मुआवजे के रूप में दी जाएगी।

https://bit.ly/43JcroK
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *