20230508 062333

नवगछिया में फाइनेंस कर्मी नकुल हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा, कुख्यात छोटुआ गिरोह का सदस्य अकला सहित 5 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: विगत शनिवार को परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया कॉलोनी चौक समीप पूर्णिया टिकापट्टी निवासी फाइनांस कर्मी नकुल पासवान हत्याकांड में नवगछिया पुलिस द्वारा घटना 7 घँटे के भीतर नवगछिया पुलिस ने सफलता हासिल कर मामले का उद्भेदन कर दिया। वही कांड में शामिल 5 अपराधकर्मियों को इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ साथ लुटे गए रूपीए भी सकुशल बरामद कर लिया गया। मामले को लेकर रविवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने परबत्ता थाना में मामले का उद्भेदन करते हुए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि कांड के बाद घटनास्थल पर पहुँचकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। वही एसआईटी टीम के द्वारा घटना के मात्र 24 घँटे के भीतर ही सफलता प्राप्त कर लिया गया। मोबाइल लोकेशन व टेक्निकल सेल की मदद से घटना में शामिल 5 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अपराधी रँगरा थाना क्षेत्र के सधवा चापर गांव निवासी कुख्यात अपराधी अखिलेश उर्फ अकला, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी दीपक कुमार, सिंटू कुमार, अभिषेक कुमार, डुलो कुमार शामिल हैं। सभी को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। वही लुटे गए रूपीए कुल 34 हजार 9 सौ, रूपीए पांचों ने आपस मे बांट लिए थे। डिवाइस मशीन तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं दो देशी कट्टा, दस जिंदा कारतूस, घटनास्थल से दो खोखा, एक विंडोलिया बरामद किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या-84/23, हत्या, आर्म्स एक्ट समेत मामले दर्ज किया गया है।

छापेमारी टीम में एसडीपीओ दिलीप कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष योगेश कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई पंकज कुमार, खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रीजवी, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, कदवा थानाध्यक्ष नरेश कुमार, एएलटीएफ नवगछिया जयप्रकाश पंडित, एएलटीएफ बिहपुर चंदन दुबे, बज्रा प्रभारी सतीश चंद्र सिंह, एएसआई नदी रामचन्द्र यादव, एएसआई अविनाश राउत,एएसआई मुकुंद मुरारी, नवगछिया डीआईयू टीम एवं सशस्त्र बल शामिल थे। छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों व पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अखिलेश उर्फ अकला का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है जो कुख्यात अपराधी छोटुआ यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इसपर गोपालपुर थाना में हत्या लूट समेत आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मामले दर्ज है।

एसपी ने बताया कि भवानीपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बिरबन्ना चौक पासी टोला के समीप दो व्यक्ति बिना नम्बर के काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर फायरिंग कर रहे हैं। एक आवाज किया गया। गोलीबारी से आसपास के लोग दहशत में आ गए। वही सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को देखकर दोनो भागने का प्रयास करने लगे। जिसे मौजूद पुलिस बलों में खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के बलहा निवासी लालू कुमार पंडित और संतोष कुमार रविदास बताया गया। वही तलासी के क्रम में लालू कुमार के पास से 1 जिंदा ग़ोली, 110 रूपीए नकद एवं एक मोबाइल बरामद हुआ। वही संतोष के पास से एक देशी कट्टा, 3 सौ रूपीए नकद एवं एक खोखा तथा काले रंग का यमहा एफजेडएस मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस सम्बंध में कांड दर्ज कर कार्यवाई जारी है। छापेमारी टीम में एएसआई राजीव कुमार यादव, एएसआई मुकेश कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *